केरल में बीते 100 सालों की आयी सबसे भयानक बाढ़ को केंद्र सरकार ने गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है। वहीं, आफत की बारिश थमने के बाद केरल को थोड़ी राहत भले ही मिली है, लेकिन अब बेघर लोगों के पुनर्वास और पानी उतरने के बाद बीमारियों को फैलने से रोकने की चुनौती खड़ी हो गई। बाढ़ से अब तक केरल में 357 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 10 लाख विस्थापितों को 5,645 राहत शिविरों में रखा गया है। बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही डेंगू, मलेरिया, हैजा जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। राहत शिविरों में महामारी फैलने के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 3,757 चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं। साथ ही हर पंचायत में पांच स्वास्थ्य अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं।
सामान्य से 42 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है
केरल में जैसे जैसे बाढ़ का पानी उतर रहा है वैसे वैसे महामारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक महामारी फैलने की कोई खबर नहीं है लेकिन एहतियातन हर दिन महामारी की शुरुआती जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा से इस बारे में बात की है। वह हालात पर लगातार नजर रखे हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो केरल में इस मानसून में सामान्य से 42 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। सर्वाधिक प्रभावित इडुक्की में सामान्य से 92 फीसदी ज्यादा और पलक्कड़ में 72 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
सुप्रीम कोर्ट के जज देंगे 25 हजार रुपये
केरल में बीते 100 सालों की सबसे भयानक बाढ़ आयी है जिससे पूरे राज्य में भारी तबाही हुई है। एक अनुमान के तौर पर केरल में अभी तक तकरीबन 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। भारत सरकार मे केरल की मदद के लिए 500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। इसके साथ साथ भारत के सभा राज्यों ने केरल को आर्थिक मदद दी है। साथ ही भारत के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के सभी जज केरल की मदद के लिए 25-25 हजार रुपये देंगे। यह राशि केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष को दी जाएगी। सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सभी 25 जज बाढ़ राहत कोष में योगदान देंगे। वहीं वेणुगोपाल ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी 30 लाख रुपये दिए हैं।
महाराष्ट्र से 100 डॉक्टरों का जत्था रवाना
वहीं केरल के लोगों को मदद के लिए महाराष्ट्र से 100 डॉक्टरों का जत्था सोमवार को एयरफोर्स के विमान से रवाना हुआ। सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन के नेतृत्व में गई डॉक्टरों की टीम में जेजे अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के डॉ. श्रीनिवास चव्हाण के साथ 50 डॉक्टर, पुणे के ससून अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के डॉ. गजानन भारती के साथ 26 डॉक्टर शामिल हैं। इसके अलावा स्वयं सेवक व सहायकों सहित 100 लोगों की टीम केरल रवाना हुई है।