कप्तान विराट कोहली के 97 रन और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे की 81 रनों की शानदार परियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 329 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्राॅड, जेम्स एंडरसन आैर क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए, जबकि आदिल राशिद को 1 विकेट मिला। वहीं, भारत को 329 रन पर ऑल आऊट करने के बाद खेलने उतरी इंगलैंड की टीम ने ओपनर ऐलेस्टयर कुक और कीटोन जिनिग्स की सधी हुई पारियों की बदौलत लंच तक इंगलैंड का स्कोर 9 ओवर में 46 रन कर दिया था। कुक तब 30 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 तो जिनिग्स 25 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 307 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया था। विराट और रहाणे दोनों ही शतक के करीब जाकर चूक गए। विराट ज्यादा दुर्भाग्यशाली रहे और नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने भारत को तीन विकेट पर 82 रन की नाजुक स्थिति से उबार लिया। भारत ने टॉस हारने के बाद 60 रन की अच्छी शुरूआत की लेकिन फिर लंच तक अपने तीन विकेट 82 रन पर गंवा दिये।
दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। खेल के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को स्टुअर्ट ब्रॉड ने सातवां झटका दिया। उन्होंने डेब्यू बल्लेबाज ऋषभ पंत को 92वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह 51 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। उन्होंने दूसरे दिन मात्र 2 रन ही जोड़ पाए।इसके बाद ब्रॉड ने आर अश्विन को 94वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। वह 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 94वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर क्रमशः मोहम्मद शमी (3) और जसप्रीत बुमराह (0) को तेज गेंदबाज एंडरसन ने पवेलियन भेजा।