You are here
Home > slider > यहां जानें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में कौन सा शब्द कितनी बार आया

यहां जानें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में कौन सा शब्द कितनी बार आया

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से अपना 5वां भाषण दिया। उनका ये भाषण लगभग 82 मिनट का रहा। पीएम मोदी ने अपने इस भाषण में सबसे ज्यादा किसान, गरीब और युवा जैसे शब्दों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया। वहीं अगर एक नजर पीएम मोदी के पिछले चार सालों के भाषणों पर घुमाएं तो उन्होंने सबसे ज्यादा अपने भाषणों में किसान और गरीब जैसे शब्दों का सबसे ज्यादा इस्तोमाल किया।

वहीं अब इस चार्ट के द्वारा समझते हैं कि अपने कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने कितनी बार अपने बोला।

शब्द 2014 2015 2016 2017 2018
किसान 6 23 31 19 14
गरीब 29 44 27 17 39
युवा 27 0 13 12 9
कश्मीर 0 0 0 7 7
काला धन 0 0 0 6 2
रोजगार 0 12 0 7 3
स्वच्छता 8 9 8 5 11
भ्रष्टाचार 0 19 4 4 3
बिजली 0 0 20 4 6
गांव 29 11 15 0 22
कृष‍ि 0 13 4 0 11
शाैचालय 7 9 4 0 5
बैंक 3 0 10 11 2
आतंकवाद 0 0 0 8 3
गैस 0 9 8 3 4
आधार 0 0 0 2 0
बल्ब 0 0 13 0 0
खाद 0 4 9 0 0
नौकरियां 7 0 7 0 1
नोटबंदी 0 0 0 7 0
जीएसटी 0 0 0 8 5

Leave a Reply

Top