अलीगढ़ में डिफेंस की तरफ़ से आयोजित डिफेंस कॉरिडोर समिट में सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रॉयल रेजीडेंसी में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और मंत्री सुरेश राणा के साथ सांसद सतीश गौतम भी मौजूद रहे।
डिफेंस कॉरिडोर समिट के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रदेश में बढ़ रही निवेश की संभावनाओं को देखते हुए लागातार योगी सरकार उद्यमियों को आकर्षित करने में लगी हैं। कुछ दिन पूर्व ही पीएम मोदी ने प्रदेश में 60 लाख करोड़ के निवेश का शुभारंभ किया था। डिफेंस कॉरिडोर समिट की बैठक में देश भर से तमाम उद्यमी भी कार्क्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं।
आज उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की एक इकाई का अलीगढ़ के रॉयल रेजीडेंसी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वह देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ 3 राज्यों के राजदूतों के अलावा विभिन्न विभागों के मंत्रियों के सामने डिफेंस कोरिडोर शुभारंभ किया गया। इस दौरान 500 उद्यमियों द्वारा इस कॉरिडोर के आयोजन में प्रतिभाग किया गया और विभिन्न माध्यमों से इंडस्ट्री लगाने के लिए अपनी अपनी मांग रखी गई वही देश के कोने-कोने से आए उद्यमियों द्वारा हजारों करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट करने की भी बात कही गई है वही देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम सभी उद्यमियों को गारंटी देते हैं वह रक्षा से संबंधित प्रोडक्ट बनाकर हमें दें हम आने वाले 10 साल तक उन लोगों से खरीदते रहेंगे इन बातों को सुनकर उद्यमियों द्वारा सीतारमण के भाषण का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी रक्षा मंत्री द्वारा इस तरीके का आश्वासन नहीं दिया गया है। अब उनके आश्वासन के बाद जो उद्यमी है वह उनकी मांग के आधार पर प्रोडक्ट तैयार कर डिफरेंस को देने का काम करेंगे वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अलीगढ़ को इंडस्ट्रियल बताए जाने के साथ-साथ यहां के ताले का प्रमुख कारोबार भी बताया है जिसे लेकर यहां के उद्यमी आने वाले समय में डिफरेंस कॉरिडोर के माध्यम से अपने उद्योगों को बढ़ावा देंगे इससे ना की उद्यमियों को ही बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के भी साधन सुलभ होंगे यह कॉरिडोर 6 जिलों में शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा पूरा सहयोग मिल रहा है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार