You are here
Home > slider > पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह में चला भारत का गाना, ट्रोलर्स ने किया आतिफ असलम को ट्रोल

पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह में चला भारत का गाना, ट्रोलर्स ने किया आतिफ असलम को ट्रोल

Share This:

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को न्यूयॉर्क में आयोजित पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुछ ऐसा किया की भारत के लोगों ने आतिफ असलम को सोशल मीडिया पर इतना ट्रोल किया, कि आतिफ को जवाब देने के लिए सामने आना ही पड़ा।

आपको बता दें, कि कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क में आयोजित पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने बॉलीवुड का फेमस गाना गाया, जिस कारण आतिफ को ट्रोल किया जा रहा है। एक सोशल मीडिया ट्विटर यूजर ने लिखा है, ”आतिफ असलम के लिए कोई सम्मान नही है। दूसरे यूजर ने आतिफ असलम के बहिष्कार करने की बात कही।

ट्रोलिंग को देखते हुए आतिफ असलम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सफाई देते हुए लिखा- कि उन्हें उम्मीद है, कि इल बार नए पाकिस्तान में चीजें अलग होंगी। उन्होंने कहा, ”मैं मुझसे नफरत करने वाले लोगों से प्यार करता हूं। निसंदेह कोई इज्जत के काबिल है या नहीं, यह केवल अल्लाह तय कर सकते हैं। पाकिस्तानी झंडा मेरी पहचान है और मेरे फैंस को पता है, कि मैं इसकी कितनी इज्जत करता हूं। इसलिए मुझे खुशी है, कि मेरे फैंस जानते है, कि इसे मेरे खिलाफ फर्जी विरोध को कैसे लें”।

शफकत अमानत अली सहित कुछ लोग ऐसे भी जो आतिफ के स्पोर्ट में खड़े है। अली ने आतिफ असलम का बचाव करते हुए कहा, ”मैं परेड में गाए गानों को लेकर आतिफ असलम के साथ खड़ा हूं। संगीत भारतीय या पाकिस्तानी नहीं होता। संगीत बस संगीत है। गायक अपने गानों के लिए पर्याय होते हैं जिन्हें हर देश के प्रशंसक समान रूप से पसंद करते हैं”।

वहीं दूसरी और फिल्म क्रिटिक्स ओमेर अल्वी न कहा- कि लोगों को यह याद रखना चाहिये कि बॉलीवुड की फिल्में और शो पाकिस्तानी सिनेमाघरों और टीवी चैनलों पर प्रसारित होते है। फिल्म, संगीत और कला की कोई सीमा नही होती।  ओमेर अल्वी सवाल किया, ”क्या पाकिस्तानी भारतीय फिल्में देखने नहीं जाते हैं? क्या भारतीय शो हमारे चैनलों पर दिखाए नहीं जाते हैं?

Leave a Reply

Top