You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > फिरोज़ाबाद: ट्रामा सेंटर में छेड़खानी की वारदात, अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है बेटियां

फिरोज़ाबाद: ट्रामा सेंटर में छेड़खानी की वारदात, अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है बेटियां

Share This:

 

फ़िरोज़ाबाद में एक  प्राइवेट ट्रामा सेंटर में कवार्ड बॉय ने आईसीयू में भर्ती युवती से अश्लील हरकत की और विरोध करने पर उसे धमकी देकर  चुप करा दिया। इस घटना के बाद से ये कहना गलत नही है कि योगी सरकार में महफूज़ नही है बेटियां।

दरअसल मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर का है जहां करीब 5 दिन से  आईसीयू में भर्ती युवती ने ,नाइट डयूटी पर कार्यरत कंपाउंडर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए थाना उत्तर में  तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया  है। फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र करबला निवासी एक 22 वर्षीय युवती को इलाज के लिए उसके परिजनों ने करीब पांच दिन पूर्व प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया था। वह आइसीईयू वार्ड में भर्ती थी। आरोप है रात  करीब साढ़े तीन बजे नाइट डयूटी पर नर्स की जगह तैनात कंपाउडर ने युवती संग अश्लील हरकत कर दी। जिससे वह रो पड़ी, और परिजनों को बताया तो उन्होंने 100 नंबर पर फ़ोन कर पुलिस से शिकायत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए फिरोज़ाबाद से किशन चन्द्रा

 

Leave a Reply

Top