You are here
Home > slider > देवरिया कांडः योगी ने किया डीएम को निलंबित, क्या इससे मिलेगा शेल्टर होम की बच्चियों को इंसाफ

देवरिया कांडः योगी ने किया डीएम को निलंबित, क्या इससे मिलेगा शेल्टर होम की बच्चियों को इंसाफ

Share This:

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की तरह ही देवरिया नारी संरक्षण गृह में भी देह व्यापार कराए जाने का खुलासा हुआ है। संरक्षण गृह से भागी एक बालिका ने रविवार शाम को यह जानकारी दी।

रात में पुलिस ने छापा मारा तो संरक्षण गृह से 18 लड़कियां गायब मिलीं। पुलिस ने संचालिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया।

जानें क्या है पूरा मामला

इस खबर का पता चलते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नितीश की तरह गलती को नही दोहराया और देवरिया कांड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएम सुजीत कुमार को हटा दिया है और दो अफसरों को निलंबित कर दिया है।

मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि मामले की समग्र जांच की जाएगी। जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply

Top