You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलदं, छात्र नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलदं, छात्र नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Share This:

योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लाख़ दावे कर ले पर यूपी में कहीं भी अपराधियों के हौसलों में कोई कमी नज़र नहीं आ रही है। ताज़ा मामला यूपी के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली अन्तर्गत कोटवारी मोड़ का है जहाँ हनुमान यादव छात्र नेता पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। इस हमले में छात्र नेता तो बच गया लेकिन रास्ते से सब्जी लेकर गुज़र रहे सूरज नाम के एक युवक को पैर में गोली लग गयी। हमला करने के बाद हमलावर छात्र नेता पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया जिससे हनुमान यादव घायल हो गया। तभी स्थानीय लोगों के शोर मचाने से हमलावर भाग निकले और मौके पर भगदड़ मच गयी। घायल सूरज गुप्ता और छात्र नेता हनुमान यादव वहाँ से भाग किसी भी तरह रसड़ा चिकित्सालय पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बलिया रैफर कर दिया। फ़िलहाल घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने बतया की दोनों ही घायल युवक खतरे से बाहर हैं।

घायल युवक हनुमान यादव से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं रसड़ा कोतवाली मोड़ से 400 मीटर दूरी पर अपना घर बनवा रहा था तभी किसी के द्वारा कुछ बताये जाने पर भाग कर गया जहाँ फायरिंग चल रही थी और रास्ते से जा रहे एक युवक को बचाने चला गया तभी हमलावरों ने मेरे उपर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और लाठी डंडों से मारकर घायल कर दिया| घायल युवक ने फायरिंग किये हमलावरों की पहचान बताते हुए उनका नाम भी बताया और कहा कि ये लोग माफिया हैं|

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार

 

 

Leave a Reply

Top