You are here
Home > slider > दिल्लीः तीन बच्चियों की मौत के मामले में नया खुलासा, पिता ने दी थी कोई दवा

दिल्लीः तीन बच्चियों की मौत के मामले में नया खुलासा, पिता ने दी थी कोई दवा

Share This:

दिल्ली के मंडावली इलाके में हुई तीन बच्चियों की मौत के मामले में नया मोड़ आया है, मजिस्ट्रेट जांच में दो बातें समाने आई है पहली कि बच्चों की मौत भुखमरी से नहीं हुई थी और दूसरी परिवार जिस हालात में रह रहा था, उसे देखकर साफ है कि मरने वाले बच्चों का पोषक स्तर अच्छा नहीं था, लेकिन बच्चों को कुछ खाने का सामान लगातार मिल रहा था।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बच्चियों को दस्त की समस्या थी, जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें 23 जुलाई की रात गर्म पानी में कोई दवा मिलाकर पिलाई थी। इस वजह से इस मामले में संदेह पैदा हो रहा है और इसकी विस्तृत जांच की मांग की जा रही है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि मरने वाली सबसे बड़ी बच्ची के बैंक खाते में रू1805 थे। तो बच्चे खाना तो ले सकते थे लेकिन बच्चियां उल्टी और दस्त से पीड़ित थीं, उन्हें जरूरी ORS घोल और दवा नहीं मिला होगा, जिसके चलते उन्हें पानी की कमी (dehydration) हो गई होंगी।

इससे पहले दो बार हुई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों लड़कियों के ‘पेट खाली थे’ और उनके शरीर में जरा सा भी वसा नहीं पाया गया। केंद्र सरकार ने भी तीनों बहनों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं,  जबकि दिल्ली के उप – मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गरीब और बीमार होने के कारण मौतें हुई हैं और यह व्यवस्था की सबसे बड़ी नाकामी है।

Leave a Reply

Top