You are here
Home > slider > इस कॉलेज में एडमिशन लेने वालों को धक्के देकर निकाला जाता है बाहर

इस कॉलेज में एडमिशन लेने वालों को धक्के देकर निकाला जाता है बाहर

Share This:

मुरैना। शासकीय पीजी कॉलेज के एक प्रोफेसर की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रोफेसर ने एक छात्र को मारपीट कर धक्के मारकर कॉलेज से बाहर निकाल दिया और कहा कि जो करना हो वो कर लेना। दरअसल, शहर के जौरा रोड़ स्थित शासकीय पीजी कॉलेज में छात्र हरेंद्र शर्मा अपनी बहन के एडमिशन के लिए डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन कराने गया था तभी कॉलेज की एक शिक्षिका ने कहा कि यह वेरिफिकेशन प्रोफेसर ए के उपाध्याय करेंगे। जब छात्र  ने डॉक्युमेंट्स प्रोफेसर को दिखाए तो उन्होंने मना कर दिया और चिल्लाने लगे तो छात्र ने कहा कि आप ऐसे क्यों बात कर रहे है इतने में ही प्रोफेसर उपाध्याय उखड़ गए और वेरिफिकेशन कराने आये छात्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और गलियां देते हुए धक्के मारकर कॉलेज से बाहर निकाल दिया।

 

किसी अन्य छात्र ने चुपके से प्रोफेसर की इस हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो शहर व छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शासकीय पीजी कॉलेज में एडमिशन के दौरान एक प्रोफेसर एके उपाध्याय जो कि हिंदी पढ़ाते हैं उनके द्वारा एडमिशन लेने आए छात्र को किस प्रकार मारपीट कर धक्के मारकर भगा दिया गया है। अगर इस प्रकार से एडमिशन लेने आने वाले छात्रों के साथ व्यवहार किया जाएगा तो शासकीय पीजी  कॉलेज  में कौन एडमिशन लेगा इस संबंध में कॉलेज प्रिसिफल से बात की तो उनका कहना था कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मैं दिखवाता हूँ जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिर्राज शर्मा

Leave a Reply

Top