You are here
Home > slider > क्या अब ढहा दिया जाएगा ताजमहल?

क्या अब ढहा दिया जाएगा ताजमहल?

Share This:

हर कोई जानता है कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल है। वहीं इसके संरक्षण के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त नजर आ रहा है। आज इसके रखरखाव और संरक्षण पर सरकारी उदासीनता पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ताजमहल को संभाल नहीं सकते तो इसे ढहा दीजिए।

दरअसल, पिछले कुछ समय से ताजमहल की चमक लगातार फीकी पड़ रही है, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अब सख्त रूख अख्यितार कर लिया है। पिछले साल भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने इसके लिए योजना पेश की थी। अपने हलफनामें में केंद्र सरकार ने बताया था कि इसके संरक्षण के लिए सरकार ने कई योजनाएं तैयार की है।

वहीं आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर सख्त होते हुए साफ कह दिया कि अगर आप ताजमहल को संभाल नहीं सकते तो इसे ढहा दीजिए। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के लिए ये किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इसके लिए सरकार क्या कदम उठाती है।

Leave a Reply

Top