You are here
Home > breaking news > माइकल के पिता ‘जो जैक्सन’ का निधन

माइकल के पिता ‘जो जैक्सन’ का निधन

Share This:

पूरी दुनिया में अपने डॉस और पॉप सिंगिग से खास पहचान बनाने ‘माइकल जैक्सन’ के पिता ‘जो जैक्सन’ का हाल ही में निधन हो गया है। दरअसल माइकल के पिता काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और अब इसी की वजह से उनका निधन हो गया।

आपको बता दें, कि जो जैक्सन 89 वर्ष के थे। खबरों की मानें तो बधवार 27 june को ‘लॉस वेगस’ के अस्पताल में ‘जो जैक्सन’ का निधन हो गया था। ‘जो जैक्सन’ का निधन अपने बेटे ‘माइकल जैक्सन’ की डेथ एनिवर्सरी के दो दिन बाद हुआ। हाल ही में ‘जो जैक्सन’ के पोते ‘ताज जैक्सन’ ने ट्वीट कर अपने दादा की मौत की पुष्टि की है। जो जैक्सन ने ‘जैक्सन फाइव’ बैंड की स्थापना की थी। इस बैंड के सदस्यों में जो के 5 बेटे जैकी, टिटो, जर्माइन, मार्लोन और माइकल थे।

Leave a Reply

Top