
जौनपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे है अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान के तहत महाराजगंज और क्राइम ब्रांच ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।जबकि तीन अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
आपको बता दें, कि जौनपुर पुलिस, महाराजगंज थाना और क्राइम ब्रांच के साथ अन्य थानें मिलकर अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई थी, कि सूत्रों के जरिए महाराजगंज थाना को सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी बाइक से किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, इलाके की घेराबंदी कर दी और अपराधियों के आने का इंतजार करने लगे तभी सामने से बाइक सवार अपराधी आते दिखाई दिए, लेकिन जब पुलिस ने उन्हे रुकने की कोशिश कि तो अपराधी पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगे, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि तीन अपराधी चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से 4 बाइक, 315 बोर का कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किये।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपूर से अभिषेक पांडे