You are here
Home > slider > देखें वीडियो- किसान से जमीन की पैमाइस के नाम पर घूस ले रहा है राजस्व निरीक्षक

देखें वीडियो- किसान से जमीन की पैमाइस के नाम पर घूस ले रहा है राजस्व निरीक्षक

Share This:

उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर भले ही जीरो टॉलरेंस की बार करती हो मगर अधिकारियों और कर्मचारियों पर इसका कोई असर होता दिखाई नही देता । जी हां हम बात कर रहे है बलिया जिले में हो रहे भ्रष्टाचार की जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें एक राजस्व निरीक्षक एक किसान से जमीन की पैमाइस के नाम पर घूस ले रहा है और अपने मातहत कर्मचारियों में बांट रहा है । हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने की सच्चाई के बारे में जिलाधिकारी का कहना है कि इसकी जांच कर कार्यवाई की जाएगी ।

वीडियो में घूस लेता यह कर्मचारी राजस्व निरीक्षक कैलाश विहारी श्रीवास्तव है जो बलिया जिले के बैरिया तहसील में कार्यरत है और अपने इलाक के एक किसान महात्मा भारती से जमीन की पैमाइश के नाम पर जाने के लिए जतरा बनाने के नाम पर पैसा ले रहा है और अपने मातहत कर्मचारियों में बांट रहा है । किसान महात्मा भारती की माने तो राजस्व निरीक्षक अब तक उनसे 10 हजार रुपये घूस ले चुका था और पैमाइश कराने के नाम पर जाने के लिए उसने और पैसे की मांग कर रहा था जिसका वीडियो महात्मा भारती ने उस वक्त बना लिया जब वो पैसे दे रहे थे ।

हालांकि इस वीडियो के भाव मे जब जिलाधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि इसकी जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार

Leave a Reply

Top