हापुड़ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है,जो लोगों को एटीएम में पैसे निकालने की मदद के बहाने ठगी करता था।गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 एटीएम कार्ड,एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त लाल सिंह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो बड़े ही शातिर तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम देता था,गिरफ्तार ठग लाल सिंह एटीएम मशीन सेंटर के पास पहले से ही मौजूद रहता था और जैसे ही कोई बुजुर्ग या अनपढ़ महिला एटीएम में पैसा निकालने आते थे।
तो पीछे लालसिंह भी एटीएम में घुस जाता था और उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर अपने कार्ड से बदली कर लेता और वह एटीएम पिन पता कर पैसा निकालकर रफूचक्कर हो जाता था।
गिरफ्तार आरोपी जनपद हापुड़ के साथ-साथ अन्य जिलों में भी एटीएम द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है।गिरफ्तार आरोपी पर हापुड़ में और भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस को मुखीबिर ने सुचना दी थी,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बुलंदशहर रोड पर स्तिथ एक ए.टी.एम बूथ के पास से गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेजा जा रहा है।