You are here
Home > slider > दिल्ली: हुमायूं मकबरे के पास से मिला मुगलों का खजाना

दिल्ली: हुमायूं मकबरे के पास से मिला मुगलों का खजाना

Share This:

दिल्ली में स्थित हुमायूं के मकबरे के पास से 16वीं शताब्दी में बने सब्ज बुर्ज के गुंबद से मुगलकाल की छुपी हुई पेंटिंग्स मिली है। टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और अगा खां ट्रस्ट के अंदर काम कर रहे संरक्षकों को ये खजाना मिला है। वहीं जो पेंटिंग्स मिली है उनका कलर लाल, नीला, सफेद, सुनहरे और पीले कलर की है।

वहीं जानकारों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब 16वीं शताब्दी के शुरूआती वक्त की कोई पेंटिंग दिल्ली के किसी मॉन्यमेंट से मिली हो। वहीं एक अधिकारी के मुताबिक, पेटिंग का ज्यादातर हिस्सा बारिश के पानी से खराब हो गया है। वहीं प्रयास ये किया जा रहा है कि अब दोबारा ऐसा न हो। वहीं टीमें जानकारों से राय ले रही है कि किस तरह इमारत के बाकी लेयर हटाएं जाएं।

Leave a Reply

Top