You are here
Home > slider > हिन्द न्यूज की खबर का असर:- यूपी पुलिस परीक्षा भर्ती,1 कॉन्स्टेबल सहित 22 मुन्ना भाई गिरफ्तार

हिन्द न्यूज की खबर का असर:- यूपी पुलिस परीक्षा भर्ती,1 कॉन्स्टेबल सहित 22 मुन्ना भाई गिरफ्तार

Share This:

हिन्द न्यूज की खबर का बड़ा असर, हम अपको याद दिला दें कि रविवार को हमारे चैनल पर हमने अपको बताया था कि किस तरह अरविंद राणा गैंग पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे से हर बार परिक्षाओं के पेपर को लीक कर चीटिंग कर वाती है और इतना ही नही इस काम के लिए परीक्षार्थिओं से मोटी रकम भी वसूली जाती है पर आज तक पुलिस इस गैंग को गिरफ्तार नही कर पाई है।

यूपी पुलिस का हो सकता है पेपर लीक,अरविंद राणा गैंग पुलिस की गिरफ्त से बाहर

लेकिन हिन्द न्यूज टीवी पर खबर दिखाने के बाद से ही पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ाते हुए परीक्षार्थिओं से भरी एक बस को पकड़ा।इस बस में बैठे सभी परीक्षार्थिओं को अरविंद राणा गैंग ने पेपर में चीटिंग कराने के लिए सारी सुविधाएं दे दी थी।इसके बाद कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले 22 लोगों और 1 कॉन्स्टेबल को यूपी एस.टी.एफ(विशेष कार्य बल) ने गिरफ़्तार किया।इन लोगों को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है।पुलिस को इनके पास से मोबाईल,नगद और कुछ अन्य सामाल मिला है।अभी भी पुलिस लगातार इस गैंग से जुड़े और लोगों को ढूंढ रही है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए नरेश तोमर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top