अपने कट्टर हिंदूवादी वयक्तित्व और बेतुका बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बलिया के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंदर सिंह ने योगी सरकार की सबसे महत्वाकांशी योजना” मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह उत्सव “सरकारी कार्यक्रम के तहत मंदिर में दो मुस्लिम जोड़ो सहित 98 हिन्दू जोड़ो की परंपरा के अनुसार शादी करवाई। समाजकल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस सरकारी कार्यक्रम में भी विभाग की लापरवाही के चलते सरकारी अनुदान नही मिला पाया जिससे विधायक ने दुख जताया औऱ कहा कि जनता से सहयोग और चंदा मांगकर यह सरकारी आयोजन कराया गया है। सरकारी कर्मचारियों के भरोसे रहता तो जनता को पानी भी नही होता नसीब।
बड़े बड़े पंडाल ,कही सांस्कृतिक कार्यक्रम ,तो कही हजारो लोगो का भोज तो कही दूल्हे और दुल्हन को उपहार देते हुए तस्वीर और इन सब के बीच मुख्यमंत्री के बड़े बड़े बैनर देख आप समझ रहे होंगे कि यह कार्यक्रम सरकारी है तो पैसा भी सरकारी ही होगा मगर आप ऐसा सोच रहे है तो यह गलत है। विधायक जी की माने तो योगी सरकार के मनसा के अनुरूप विधायक ने “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह उत्सव; कार्यक्रम के तहत 2 महीना पहले ही तारीख की घोषणा की थी मगर समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियो और अधिकारियों के लापरवाही के चलते कार्यक्रम के दिन तक भी सरकारी धन नही पहुंचा ।
दरअसल, इस कार्यक्रम के तहत सभी जोड़ो को सरकार के तरफ से 35 हजार अनुदान देने थे । 20 हजार सीधे उनके खाते में और 15 हजार उनके खाने पीने में और उपहार में देने थे मगर सरकारी अनुदान न निल पाने के कारण, विधायक को विधानसभा की जनता से चंदा और सहयोग मांगकर यह सरकारी कार्यक्रम करनावा पड़ा। वहीं सरकारी कार्यक्रम के लिए लिए भी धन न मिलने पर विधायक ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि अगर प्रशासन के भरोसे रहते तो यह आई 25 हजार जानता को पानी भी नही होता नसीब।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार