You are here
Home > breaking news > अखिलेश यादव ने नए घर में किया प्रवेश, विधिवत की पूजा- अर्चना

अखिलेश यादव ने नए घर में किया प्रवेश, विधिवत की पूजा- अर्चना

अखिलेश यादव ने नए घर में किया प्रवेश, विधिवत की पूजा- अर्चना

Share This:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने नए किराये के घर में प्रवेश कर गए हैं। नए घर में प्रवेश करने पर अखिलेश यादव ने विधिवत गृह प्रवेश भी किया। उस समय उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

गौरलतब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अखिलेश यादव ने 2 जून को अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया था। उसके बाद वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। हालांकि सरकारी बंगला खाली करने से पहले उन्होंने किराये का घर ले लिया था, लेकिन वह घर रहने के लायक नहीं था। उसमें काम बाकी था। घर का अधूरा काम पूरा होते ही अखिलेश यादव ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस खाली करके तुरंत अपने किराये वाले घर में चले गए।

अखिलेश के बंगला खाली करने के बाद इस बात की काफी चर्चा हुई कि बंगला खाली करने से पहले उन्होंने उसके अंदर काफी तोड़फोड़ करवाई और वहां का सामान भी उठाकर ले गए। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आरोप लगाए गए कि अखिलेश यादव ने बंगले की दीवार तक तोड़ दी। बंगले में लगे हुए सभी एसी उखाड़ ले गए। इसके अलावा स्वीमिंग पूल को तोड़वा दिए। यहां तक जितने भी साज सज्जा के सामान थे। सब अपने साथ ले गए। जिसका जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि वे अपना सामान अपने साथ ले गए हैं। कोई भी सरकारी सामान अपने साथ नहीं ले गए हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से मामला उठाने पर उन्होंने यहां तक कहा कि सरकार हमें बिल दे दे। हम सरकारी बंदले में लगी सभी टोटियां भेज देंगे।

बता दें, अखिलेश ने यह बंगला मुख्यमंत्री रहते हुए खुद बनवाया था। जिसकी लागत तकरीबन 42 करोड़ रुपये आई थी। इसके निरमाण के लिए पहले 28 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। परंतु उतने में जब निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया तो उसके लिए 14 करोड़ रुपये का बजट फिर से स्वीकृत किया गया।

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश कर दिया कि सभी पूर्व मुख्यमंत्री अपने बंगले खाली कर दें। उसके लिए शीर्ष अदालत ने एक समय सीमा भी तय कर दी। उसके बाद उनके पिता मुलायम सिंह यादव, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह और नारायण दत्त तिवारी को भी बंगला खाली करने का आदेश मिला। इनमें से नारायण दत्त तिवारी के अलावा सभी लोगों ने अपना बंगला खाली कर दिया है। नारायण दत्त की तबीयत खराब होने की वजह से वे अस्पताल में हैं और उनकी पत्नी की भी तबीयत खराब चल रही है जिसकी वजह से वे भी अस्पताल में ही हैं।

Leave a Reply

Top