You are here
Home > slider > VIDEO: मर्चेंट वेसल एसएसएल जहाज में लगी भयानक आग, सेना ने सभी को सुरक्षित बचाया

VIDEO: मर्चेंट वेसल एसएसएल जहाज में लगी भयानक आग, सेना ने सभी को सुरक्षित बचाया

Share This:

22 चालक दल से साथ चल रहे मर्चेंट वेसल एसएसएल कोलकता में कल रात भयानक आग लग गई। हल्दी और तट डोर्नियर चले भारतीय तट रक्षक जहाज राजकिरन ने आज सुबह जाकर वहां पर बचाव अभियान चलाया। 22 लोंगो में से सभी को सुरक्षित बचाया जा चुका हैं।

भारतीय तटरक्षक का जहाज राजकिरन आज सुबह ही बचाव कार्य के लिए पहुंच । भारतीय तट रक्षक दल राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। कृष्णापटनम से कोलकाता जा रहे MVSSL शिप के कंटेनर में विस्‍फोट के बाद आग लग गई है। जहाज समंदर में हल्दिया के पास तकरीबन 60 नॉटिकल माइल दूर पर है। इस जहाज में कुल 464 कंटेनर में से 60 कंटेनर जल गए।

 

वहीं तटरक्षक कमांडर जनरल कुलदीप सिंह शोरान ने जानकारी देते हुए बताया की अब तक ईंधन के फैलने का कोई निशान नहीं है, अगर ऐसा हुआ तो तट रक्षक इसका ख्याल रखेगा। मर्चेंट वेसल एसएसएल कोलकता 464 कंटेनर ले जा रहा था। हमने सभी चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक बचाया है और वे सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Top