You are here
Home > slider > खुद को स्कॉटलैंड निवासी बताने वाला नाईजीरियन गिरफ्तार

खुद को स्कॉटलैंड निवासी बताने वाला नाईजीरियन गिरफ्तार

Share This:

वट्स ऐप और फेसबुक जैसी सोशल साईट्स के जरिए लोगों को दोस्त बनाकर लाखों का चूना लगाने वाले नाईजीरियन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।उसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।अप्रैल माह में आई एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के मुताबिक तीन अप्रैल में गुरुग्राम पुलिस को पंद्रह लाख रुपए की ठगी के मामली की शिकायत हुई थी।घटना में एक महिला ने आरोप लगाया था कि वाट्स ऐप और फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती एक स्कॉटलैंड निवासी युवक से हुई थी।उस युवक ने अपना नाम वुड पास्कल बताया था।फोन पर हुई चैटिंग में आरोपी ने बताया कि वह उसके प्रति सहानुभूति रखता है और उसे मंहगे गिफ्ट विदेश से भेज रहा है।जब दोस्ती पक्की हो गई तो उसने कस्टम से गिफ्ट छुड़ाने के नाम पर पंद्रह लाख रुपये महिला से ले लिए।इसके बाद से वह चंपत हो गया।महिला ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।सूचना मिली की आरोपी ग्रेटर नोएडा में है।इसके बाद जब पुलिस उसकी तलाश में मौके पर पहुंची तो वह कोई स्कॉटलैंड निवासी न होकर एक नाईजीरियन निकला।पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान पॉल बगामी ईजेकील निवासी नासरावा स्टेट लघु मासका नाइजीरिया है।उसे कोर्ट में पेश किया गया।जहां से पुलिस रिमांड मिली है।पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है।

 हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top