You are here
Home > अन्य > गाजियाबाद में BCA का स्टूडेंट मिला बेहोशी की हालात में, कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी हुए बरामद

गाजियाबाद में BCA का स्टूडेंट मिला बेहोशी की हालात में, कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी हुए बरामद

Share This:

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से अगवा, बीसीए का छात्र ट्रोनिका सिटी के पास जंगलों में बांधकर फेंक दिया गया था। बताया जा रहा है कि उसे कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। वहीं,जिस जगह स्टूडेंट को फेंका गया उस जगह से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिन पर ISIS और पाकिस्तान से जोड़ते हुए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का जिक्र किया गया है। इन कागजों के मिलने के बाद से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, यह मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है। यहां से मिंटू नाम का एक छात्र सोमवार की रात लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि कुछ लोग उसे अगवा करके ले गए थे। गाड़ी में उन लोगों ने एक जगह का पता पूछा था उसके बाद मिंटू को नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। बीती रात मिंटू को ट्रोनिका सिटी के पास जंगलों से बंधी हुई हालात में बरामद किया गया है। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह मिंटू को फेंका गया, उस जगह कुछ आपत्तिजनक कागज भी फैंके गये, जिसमें एक कागज पर आईएसआईएस लिखा हुआ है और दूसरे कागजों पर पाकिस्तान से जोड़ते हुए आपत्तिजनक शब्दों लिखे हुए है। इससे मतलब साफ होता है कि यह माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी हो सकती है। लेकिन यह मामला बेहद गंभीर है।वहीं, मिंटू को बेहोशी की हालत में ही लोनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मिंटू बेसुध हालत में मिला है।सभी पहलू खंगाले जा रहे हैं, जो कागजात मिले हैं, उन्हें भी कब्जे में ले लिया गया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि मिंटू के परिजनों ने ही बताया कि मिंटू बेसुध हालत में मिला है।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा]

Leave a Reply

Top