केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज 26 मई को जारी कर दिया गया है। गौरतलब, है कि इस साल 10वी की परीक्षा 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच हुई थी, जिसमें 16,38,428 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
CBSE Class 10 results for 2017-18 declared
— Anil Swarup (@swarup58) May 29, 2018
डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, उत्तर प्रदेश की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्रीलक्षमी समेत बिजनौर की रिमझिम अग्रवान ने 500 में से 499 अंक लाकर टॉप किया है। वहीं बात अगर दिव्यांग बच्चों की करें तो 21 दिव्यांग बच्चों ने 95 फीसदी और 135 दिव्यांग बच्चों ने 90 फीसदी के ऊपर अंक अर्जित किए हैं। वहीं 11.40 फीसदी बच्चों की कमपार्टमेंट आई है।