You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > देश में गर्मी से हाहाकार, मंगलवार को केरल में दस्तक देगा मानसून

देश में गर्मी से हाहाकार, मंगलवार को केरल में दस्तक देगा मानसून

Share This:

इन दिनों गर्मी लोगों के सिर चढ़कर तांडव कर रही है। उत्तर भारत के तकरीबन 9 राज्य इस वक्त लू की चपेट में हैं। वहीं कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को सबसे गर्म मध्य प्रदेश का खजुराहो रहा, जहां पारा 47.2 डिग्री तक रहा। बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पारा 45.8 डिग्री तक रहा।

दिन तो दिन रात में भी पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर भारत में अगले 5 दिन तक तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई को केरल में मानसून दस्तक देगा।

Leave a Reply

Top