You are here
Home > जुर्म > पुलिस ने पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, टैक्स के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

पुलिस ने पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, टैक्स के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

Share This:

गुरुग्राम। पालम विहार अपराध शाखा ने एक ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो विदेशियों से टैक्स जमा कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। ये लोग इतने शातिर थे की कॉल पर आगे वाले को जरा भी जाहिर नहीं होने देते थे की उन्हे ये कालॅ भारत से की गई हैं। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है
पुलिस के अनुसार अपराध शाखा को सूचना मिली कि सेक्टर—33 स्थित एक मकान में एलेथ कंसल्टिंग प्राण्लिण के नाम पर कॉल सेंटर चल रहा है। इंटरनेट के माध्यम से फोन कर बकाया टैक्स के नाम पर खाते में 5 से 20 डॉलर तक ट्रांसफर करवाए जाते थे। पुलिस ने इस मामले में अहमदाबाद निवासी वत्सल, सिद्धार्थ सचदानी व डेलहपुर जौनपुर उत्तर प्रदेश निवासी बृजेश यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह सेंटर वत्सल द्वारा चलाया जा रहा है। सिद्धार्थ सेंटर से की जाने वाली कॉल को मैनेज करता था, जबकि बृजेश यादव ने बताया कि वह लोगों के ईमेल आईडी के जरिए कॉल करवाने में मदद करता था। मंगलवार सुबह पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यहां से पुलिस ने दो सर्वर, सीपीयू, राउटर सहित अन्य सामान कब्जे में लिया है।
पालम विहार अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि आरोपी करीब 6 महीने से कॉल सेंटर चला रहे थे। 25 लोगों के स्टाफ में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि औसतन रोजाना के आधा दर्जन लोगों से डॉलर ट्रांसफर करवाने में सफल हो जाते थे। इस तरह से फोन करते थे कि पीडि़त को यह पता नहीं होता था कि उन्हें यह कॉल भारत से की गई है।

[हिंद न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से संजय कुमार]

Leave a Reply

Top