दुन एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार महिला ने एक आर्मी अधिकारी पर अपने साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया हैं। घटना के बाद महिला ने रेल मंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी। जिसके बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर आरोपी आर्मी अधिकारी को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया। जीआरपी पुलिस में तहरीर देकर महिला अपनी मंजिल के लिए रवाना हो गयी।
पीड़ित के अनुसार वह हरिद्वार से दुन एक्सप्रेस में सवार होकर बिहार जा रही थी। जबकि आरोपी आर्मी अधिकारी मारुती नंद उसकी सीट के सामने बैठा था। पीड़ित महिला के मुताबिक रात में करीब दो बजे जब ट्रेन नजीबाबाद पहुंची तो आरोपी पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगा, जिसका विरोध करने पर वह पीड़िता तो धमकाने लगा। पीड़िता ने रेल मंत्री को ट्वीट कर दिया। जिसके बाद मुरादाबाद जीआरपी को अलर्ट किया गया। जीआरपी ने उसे मुरादाबाद पहुंचते ही हिरासत में ले लिया।
वही आरोपी आर्मी अधिकारी अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बता रहा है। उसका कहना हैं कि वह नीचें की सीट पर सो रहा था, उसका नीद में हाथ लग गया था। जिस पर महिला भड़क गई थी। तभी मेरी आँख खुली तो मैने माफी मांग ली थी।
वहीँ मुरादाबाद जीआरपी थाना प्रभारी पंकज पन्त ने बताया कि युवती द्वारा ट्रेन में छेड़छाड़ की शिकायत की गयी थी। जिसके आधार पर जीआरपी ने शिकायत कर्ता से सम्पर्क कर आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए मुरादाबाद से नवनीत चौहान