बुधवार को भारत के कई राज्यों में एक बार फिर तूफान और बारिश ने लोगों पर अपना कहर बरपाया। इस तूफान और बारिश में लगभग 12 लौगों की मौत और 22 लोग घायल हो गए। कुदरत के इस कहर ने सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में बरपाया। यहां इस कहर में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए। असम में भी तूफान और बारिश के चलते 1 व्यक्ति की मौत और 11 लोगों के घायल होने की खबर है।
वहीं बुधवार शाम को अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां एक तरफ इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश था, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के कई राज्यों में इस भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 रही। वहीं दिल्ली समेत कई राज्यों में धूल भरी आंधी, बारिश के साथ ओले भी पड़े।