व्यक्ति को पकड़ने की ऐवज में 10 हजार रूपय मागनें पर एक एसएसआई को भारी पड़ गया। एसएसआई मनीष चौहान का रिश्वत लेने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके साथ ही पीड़ित महिला ने आईजी मेरठ रेंज से की थी मामले की शिकायत की थी।
आपको बता दें की मामला 21-03-17 का है, दरअसल पीड़ित सोनू को 21-03-17 को देर रात गोली मार दी गई थी, गोली मारने का आरोप पीड़ित ने प्रशांत चौधरी पर लगाया ।उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। पीड़ित की माँ पुष्पा का आरोप है की आरोपी अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया है, और पीड़ित को धमका रहा है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। मुकदमा वापस ना लेने पर गोली मारने की धमकी भी दे रहा है ।
पीड़ित की माँ पुष्पा ने थाने में दरोगा मनीष चौहान से शिकायत की मनीष चौहान ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। पुष्पा ने दरोगा को 10 हजार रुपये दे भी दिए मगर फिर भी आरोपी युवक को दरोगा ने नहीं पकड़ा। जिसके बाद पुष्पा ने दरोगा से फोन कर अपने पैसे वापस मांगे ओर ऑडियो की रिकॉर्डिंग कर वाइरल कर दी । वहीं पुष्पा ने इसकी शिकायत आईजी मेरठ जॉन से भी की, आईजी ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए, SP को दरोगा पर कार्यवाही करने के आदेश दिए। इसके बाद एसपी संकल्प शर्मा ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया।