You are here
Home > slider > सार्वजनिक स्थलों पर नमाज होगी बंद, हरियाणा सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

सार्वजनिक स्थलों पर नमाज होगी बंद, हरियाणा सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Share This:

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया है कि नमाज मस्जिद, ईदगाह या किसी निजी जगह पर ही पढ़ी जाए। लोग इस पर आपत्ति जताते हैं, जिस पर सावधानी बरतनी होगी। दरअसल, कुछ संस्थाओं और लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने को लेकर ऐतराज जताया था। जिसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि किसी को भी सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करने से सरकार रोक नहीं रही, लेकिन इससे बचना ही उचित होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी को परेशानी है तो पुलिस या फिर प्रशासन को इसकी जानकारी दे सकता है।

वहीं सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है और सरकार का कर्तव्य शांति बनाए रखना है। उन्होंने ये भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। खट्टर ने कहा कि नमाज पढ़ने के लिए प्रदेश में स्थान चिन्हित किए गए हैं, लेकिन अगर स्थान कम पड़ते हैं तो संबंधित संस्थाओं के माध्यम से इनका निर्माण कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Top