You are here
Home > slider > एमपी में अपराधियों के बुलंद हौसले

एमपी में अपराधियों के बुलंद हौसले

Share This:

मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो चले है, इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की एक ASI के सिर पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलवारों ने बीयर की बोतल से हमला कर घायल कर दिया। घायल ASI  का उपचार जिला अस्पताल के ICU में चल रहा है, घायल ASI का नाम  गौरव धुर्वे हैं।

इस घटनाक्रम को लेकर जब हमारी टीम ASI गौरव धुर्वे से मिली तो उन्होंने बताया की, वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में ड्यूटी देने शनिवार को आए थे। देर रात किसी शादी समारोह में वे कार से पॉलिटेक्निक कॉलेज से गायत्री मंदिर जाने वाले रोड से गुजर रहे थे। उसी समय दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात लोगों ने उनके कार का ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बोलने लगे कि पास क्यों नहीं दे रहा था। जब ASI  ने जब उनको जवाब दिया तो उन लोगों ने बीयर की बोतल से उनके सिर पर हमला कर दिया। इससे उनका सिर फट गया,जिसके बाद ASI  शोर मचाने लगे। इस पर चारों हमलवार ASI  का मोबाइल छीनकर अपनी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों नें ASI को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

उधर ASI पर हमले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। बताया जाता है कि ASI का स्थानांतरण दो माह पूर्व ही कोतवाली से अरी थाने पर हुआ था। हमलवार कौन थे? एएसआई पर हमला करने के पीछे क्या कारण है? पुलिस इन सारे मामले को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हालांकि वारदात  के बाद  कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए सिवनी से नितिन इंगले

 

 

Leave a Reply

Top