You are here
Home > slider > आज फिर आ सकता है आंधी-तूफान, हरियाणा में 2 दिन स्कूल बंद

आज फिर आ सकता है आंधी-तूफान, हरियाणा में 2 दिन स्कूल बंद

Share This:

देश के कई राज्यों में 2 मई को आए आंधी-तूफान और बारिश में कई लोगों की जानें चली गई थी। वहीं एक बार फिर सोमवार को कम से कम 13 राज्यों समेत 2 केंद्र शासित प्रदेशों में इसी तरह के आंधी-तूफान और बारिश आने की संभावना है। दरअसल, गृह मंत्रालय की और से जानकारी दी गई है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कुछ स्थानों पर सोमवार को आंधी-तूफान और ओले पड़ने के साथ बारिश हो सकती है, वहीं पंजाब और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर तेज हवाएं समेत गरज के साथ बारिश आ सकती है।

मौसम का मिजाज एक बार फिर उत्तर पश्चिम भारत में बदल चुका है। वहीं एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस जम्मू कश्मीर पहुंच चुका है, जिसके चलते त्रिकूट पर्वत माला से लेकर पीरपंजाल तक का मौसम बदल रहा है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पीछे एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज नगालैंड, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का ये भी कहना है कि ज्यादातर इलाकों में अलगे 60 घंटों में तूफान और ओले पड़ने के साथ-साथ बारिश रहेगी। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणआ के कई इलाकों में अगले दो दिन में आंधी आने की भी संभावना है। जहां एक तरफ प्रशासन को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में 2 दिन स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Top