You are here
Home > slider > काबुल में आत्मघाती बम धमाकों में 25 की मौत, 45 जख्मी

काबुल में आत्मघाती बम धमाकों में 25 की मौत, 45 जख्मी

Share This:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो आत्मघाती हमले हुए हैं, इन दोनों ही बम धमाकों में 25 लोगों के मारे जाने और 45 लोगों के जख्मी होने की खबर है। इन बम धमाकों से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि, प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन अब तक बम धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दरअसल, ये दोनों धमाके काबुल के शशदारक क्षेत्र में हुए। इन धमाकों में 25 लोगों के मरने की पुष्टि अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने की है। वहीं घायलों का इलाज पास के ही अस्पताल में चल रहा है। जहां एक तरफ इन धमाकों में एक पत्रकार की मौत हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ 2 पुलिस अधिकारी भी इन बम धमाकों में घायल हुए हैं।

दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब पहले धमाके के घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था। अफगानिस्तान में बिते 15 दिनों में 6 हमले हो चुके हैं। वहीं काबुल में 1 हफ्ते पहले ही एक बम धमाका हुआ था, जिसमें 60 लोगों की मौत समेत 129 लोग घायल हुए थे।

Leave a Reply

Top