
सहारनपुर में उच्चतम न्यायालय के दिए गए आदेशों पर आरटीओ ने स्कूली वाहनों के भौतिक सत्यापन और वाहनों की जांच के लिए रविवार की शाम एक कैंप का आयोजन किया | इस कैंप में 300 स्कूली वाहनों की जांच की गयी | जिसमें 3 वाहन अनफिट मिले तो कई वाहन में माइनर फिटनेस डिफेक्ट पाया गया | जब संभागीय परिवहन अधिकारी कुलदीप सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि गाड़ियों में माईनर फ़िटनेश बहुत ज्यादा हैं | हमने सभी स्कूली बसों की सीट क्षमता से लेकर सभी स्कूली बसों वे छोटी स्कूली गाड़ियों की बारीकी से जाँच करायी हैं | आपकों बता दें कि उच्चन्यालय ने स्कूल बसों की जांच कराने को लेकर आदेश जारी किया था | जिसके बाद जिला अधिकारी ने स्कूल बसों की जांच कराने के आदेश दिए |जिसके चलते आरटीओ ने कैंप लगाकर बसों की जांच करायी | जो स्कूली बसें दस साल से ज्यदा पुरानी हैं| उन स्कूल प्रबंधको को नोटिस जारी किये गए | जो बसें और वैन अनफिट हैं, उन्हें फिट रखने के आदेश दिए गए हैं | अगर इनमें से किसी भी बस में लापहरवाही देखने को मिलती हैं तो बस के साथ स्कूल की भी मान्यता खत्म की जाएगी | वहीँ, सभी बस चालकों को सलाह भी दी गयी हैं कि बस में मेडिकल बॉक्स रखे जिससे हादसे के समय ट्रीटमेंट दिया जा सकें | जब बस में बच्चे सवार हो तो बस को धीरे चलाए और स्कूल बस की स्पीड भी कम रखने की सलाह दी गयी और यदि किसी बस की स्पीड ज्यादा मिलती हैं तो उसपर कारवाही की जाएँगी | वहीँ परिवहन अधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा ही हमारा अधिकार हैं |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिन्दर कल्याण