You are here
Home > राज्य > हरिद्वार : अमावस्या मेले पर प्रशासन की तैयारियां

हरिद्वार : अमावस्या मेले पर प्रशासन की तैयारियां

धर्म नगरी हरिद्वार में अमावस्या के मौके पर मेले का आयोजन किया गया हैं

Share This:

धर्म नगरी हरिद्वार में अमावस्या के मौके पर मेले का आयोजन किया गया हैं | हरिद्वार में चार दिन का स्नान आयोजन किया गया हैं |वहीँ,सप्ताहांत होने के कारण इस बार वैशाखी और सोमवती अमावस्या पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये  हैं |पूरे मेला क्षेत्र को 14 ज़ोन  और 41 सेक्टरों में विभाजित किया गया है | जिसमें पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है | स्नान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सबसे ज्यादा परेशानी हाईवे पर चलने वाले भारी वाहन करते हैं| इस इंतजाम पर एसपी सिटी ने बताया कि आज रात से भारी वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया जाएगा यदि रात में भीड़ कम होती है तो इन वाहनों को गुजरने की इजाजत दी जाएगी इसके अलावा भीड़ को देखते हुए बाहर से आने वाले वाहनों के लिए डाइवर्ट प्लान भी लागू किया जाएगा। मेले के दौरान पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर  नजर बनाये रखेंगी और हरिद्वार पुलिस इन मेलों में निगरानी के लिए ड्रोन का प्रयोग करेगी इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बल्कि मेला क्षेत्र में आने वाले संदिग्धों पर भी नजर रखी जा सकेगी।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हरिद्वार से दिवेश सागर

Leave a Reply

Top