You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मेरठ: कर्ज माफी के लिए किसानों का प्रदर्शन

मेरठ: कर्ज माफी के लिए किसानों का प्रदर्शन

मेरठ: कर्ज माफी के लिए किसानों का प्रदर्शन

Share This:

देश मे जंहा एक ओर सत्ताधारी पार्टी संसद सदन ना चलने देने पर सभी बीजेपी के मंत्री और सांसद उपवास पर बैठे हैं, वहीं मेरठ में कर्ज माफी की मांग को लेकर गुरुवार को किसानों ने मेरठ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि, पहले तो सरकार ने  उनका कर्ज माफ कर दिया था, और उसका प्रमाण पत्र भी सरकार के द्वारा उनको दे दिया गया था, लेकिन उसके बाद अचानक से उनका माफ किया कर्ज फिर से रिकवर कर लिया गया । जिनके खातों में पैसे थे वो काट लिए गए, और जिनका अकाउंट खाली है उनको बैंक ने रिकवरी का नोटिस भेजा है, जिससे परेशान होकर किसानों ने गुरुवार को प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन से परमिशन भी मांगा, लेकिन प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए परमिशन नही दिया, जबकि उसी जगह पर गुरुवार को भाजपा के लोग अनशन करते नजर आए ।
मेरठ के जमालपुर निवासी मदन पाल 6 बीघा जमीन पर अपनी खेती करते है, योगी सरकार ने उनका 42 हजार के कर्ज माफ भी किया, और उसका प्रमाण पत्र भी उनको दिया, लेकिन कुछ दिन बाद ही उनका माफ किया हुआ कर्ज बैंक ने वापिस ले लिया, और कह दिया कि, गलती से उनके कर्ज माफ कर दिया गया था जिसे सरकार ने वापिस ले लिया है ।

इस मामले में मेरठ के जमालपुर गांव के ही विमल चौधरी ने बताया कि, सरकार ने मेरा भी लगभग 58 हजार का कर्ज माफ किया था, लेकिन मेरा भी माफ किया हुआ कर्ज सरकार ने रिकवर कर लिया, विमल का कहना है कि ये किसानों के साथ सरासर धोखा है, ये किसानों के साथ भद्दा मजाक है ।
गांव जमालपुर निवासी ओमबीर पर लगभग 45 हजार का कर्ज बकाया है, योगी सरकार ने जब कर्ज माफी का वादा किया तो ओमबीर को भी लगा कि उनके कर्ज भी माफ हो जाएगा, यूपी में सरकार बनी तो ओमबीर का कर्ज माफ भी हुआ, लेकिन सिर्फ चार सौ बीस माफ रुपए, रकम की डिजिट यानी संख्या जब ओमबीर ने देखी तो ओमबीर को यही लगा कि वो खुद ही 420 के शिकार हो गया है ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से पंकज गुप्ता

Leave a Reply

Top