You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > वाराणसी की बेटी ने भारत को दिया पांचवा गोल्ड मेडल

वाराणसी की बेटी ने भारत को दिया पांचवा गोल्ड मेडल

वाराणसी की बेटी ने भारत को दिया पांचवा गोल्ड मेडल

Share This:

आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन बनारस की बेटी ने अपना दम दिखाया है। वाराणसी के दादूपुर गांव की रहने वाली महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलोवर्ग भार स्पर्धा में भारत को पांचवां गोल्ड मेडल दिलाया है | गोल्ड मेडल जीतने के बाद से बनारस में सबकी जुबान पर पूनम यादव का ही नाम है। आपको बता दें कि पूनम यादव बनारस के दांदूपुर गांव के एक किसान की बेटी जिसने मैडल जीतकर न सिर्फ अपने मां बाप का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया हैं |पूनम ने मुफलिसी के दौर में कभी अपनी खुली आंखों से देखे सपने को, राष्ट्रमंडल खेल में भारत को पांचवा गोल्ड मेडल दिलाकर पूरा किया | 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल में हिस्सा लेने के लिए पूनम के पिता को अपनी भैंस बेचनी पड़ी थी जिसमे पूनम ने कास्य पदक जीता था | वहीँ कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018 में पूनम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पांचवा गोल्‍ड मेडल दिलाया | आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिलने सभी गोल्ड मेडल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ही मिले हैं। पूनम ने कुल 222 किलो का भार उठाकर प्रथम आईं। उन्होंने स्नैच में 100 किलो का भार उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 122 किलोग्राम का भार उठाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।इस स्पर्धा में पूनम को इंग्लैंड की सारा डेविस ने अच्छी टक्कर दी। वह स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने के काफी करीब थी, लेकिन क्लीन एंड जर्क में आखिरी बारी में असफल रही और इस कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

 

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए वाराणसी से काशीनाथ शुक्ला

Leave a Reply

Top