You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > डोकलाम के बाद अरुणाचल सीमा पर चीनी सेना की हरकत, टाटू क्षेत्र में बुनियादी ढ़ाचा तैयार करने की आई तस्वीर

डोकलाम के बाद अरुणाचल सीमा पर चीनी सेना की हरकत, टाटू क्षेत्र में बुनियादी ढ़ाचा तैयार करने की आई तस्वीर

Share This:

डोकलाम क्षेत्र में चीनी सेना  की  हरकत के बाद इस बार अरुणाचल प्रदेश के एक हिस्से में निर्माण कार्य  शुरु  करने मामला सामने आया है  बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के किबितू इलाके में टाटू क्षेत्र में चीन ने बुनियादी ढ़ाचे तैयार कर लिया है  इतना ही नहीं चीन की सेना पीएलए के कैंप और घर भी शामिल है इतना ही नहीं टाटू क्षेत्र में सैन्य सर्विलांस उपकरणों के साथ चीन ने निगरानी चौकी और दूरसंचार टॉवर भी बना लिया है । एक तस्वीर में चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटे इलाके में निर्णाण कार्य साफ तौर पर देखा जा सकता है । आपको बता दे कि भारत और चीन के बीच लंबी सीमा है जो तीन इलाकों में बंटी हुई है इनमे एक इलाका पश्चिमी लद्दाख और अक्साई-चीन के बीच है , दूसरा मध्य क्षेत्र उत्तराखंड और तिब्बत के बीच और तीसरा पूर्वी क्षेत्र तिब्बत को सिक्किम और अरुणाचल से अलग करता है चीन ने अरुणाचल के इलाके में निर्माण कार्य किया है जिसके बाद दोनों देशों के बीच एक बार फिर दोकलाम जैसा विवाद पैदा हो सकता है गौरतलब है कि डोकलाम विवाद में चीन और भारत के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे । दोनों देशों की सेनाए सीमा पर अपने जवान तैनात कर दिये थे जिससे कुछ दिनों तक हालात काफी तनाव पूर्ण हो गए थे ऐसे चीन की इस हरकत के बाद भी सीमा पर गतिविधियां तेज होने की संभावना हैं।

Leave a Reply

Top