You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मुजफ्फरनगर: पुलिस ने किया अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने किया अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा

Share This:

मुजफ्फरनगर पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए, मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, फैक्ट्री से पुलिस ने भारी संख्या में बने, अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं । आपको बता दें दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से क्षेत्र में एक अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाए जाने की सूचना मिली ।

इसी सूचना पर पुलिस ने मॉडल टाउन कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास गन्ने के खेत में दबिश दी, जहां पर तीन व्यक्ति रात के अंधेरे में इलेक्ट्रॉनिक लैम्प की रोशनी में अवैध तमंचों  का निर्माण कर रहे थे। पुलिस मौके से एक आरोपी निसार को गिरफ्तार करने में कामयाब रही, जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे । पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों की शिनाख्त  कर ली है, और दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुजफ्फरनगर से आशीष कुमार

Leave a Reply