You are here
Home > विदेश समाचार > अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी सलहाकार ने दिया इस्तीफा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी सलहाकार ने दिया इस्तीफा

Share This:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लंबे समय से सहयोगी रहीं होप हिक्स ने स्टाफ सेक्रेटरी रॉब पोर्टर को हटाए जाने के विवादों के बीच अपना पद छोड़ दिया है, होप को हाउस इंटेलीजंस कमेटी के सवालों के जवाब देने से इनकार करने के बाद सांसदों की आलोचना का सामना करनाव पड़ा था । जिसके बाद होप ने फरवरी के अंत में घोषणी की थी कि वह इस्तीफा देंगी।

आपको बता दें कि होप डोनाल्ड ट्रंप की विश्वसनीय सहयोगी रही हैं, हिक्स ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले से ही उनके पक्ष में रही हैं। हिक्स इस हफ्ते व्हाइट हाउस को छोड़ देंगी, `द हिल` पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ल उनकी पूर्व संचार निदेशक एक साथ गुरुवार को ओवल कार्यालय से बाहर आए औऱ संवाददाताओं को देखकर हाथ हिलाया । `द हिल` पत्रिका के मुताबिक होप के जाने के बाद ट्रंप प्रशासन के सहयोगियों के बीच उनके उत्तराधिकारी को लेकर लड़ाई शुरु हो गई है।

Leave a Reply

Top