यूपी के बड़ोत से रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई हैं, जहाँ एक भाई ने अपनी बहन को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने उसे शराब पीने से मना किया, शराब पीने से मना करने पर भाई ने अपनी छोटी बहन को गोलियों से भूनकर दिया और फरार हो गया । मृतका की बहन का कहना है कि उसका भाई आए दिन शराब पीकर आता था, और घर के लोगों के साथ झगड़ा करता था, इसी वजह से 10 महीने से आरोपी महीनऊद्दीन घर से दूर रहता था, क्योंकि घर आने पर उसकी छोटी बहन गुलिफ़सा अक्सर उसे शराब पीने से रोकती थी ।
लेकिन सोमवार को दोपहर के वक्त भी महीनऊद्दीन घर पर शराब पीकर आया था, जिसके बाद छोटी बहन गुलिफ़सा ने उसे मना किया । कि वो शराब ना पीकर आए, जिस वजह से महीनऊद्दीन आग बबूला हो गया, और गुलिफ़सा को पहले सीधा खड़े होने कहा, और फिर उसपर गोलियां चला दी जिसमें दो गोली गुलिफ़सा को लगी, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वारदात के बाद आरोपी महीनऊद्दीन फरार हो गया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिसाधिकारी की माने तो हत्या गृहकलेश के चलते हुई, और जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा कर रहे है ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बड़ोत से सचिन त्यागी