You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > हापुड़- जिलापंचायत अमृता को जिलाधिकारी ने दीलाई शपथ

हापुड़- जिलापंचायत अमृता को जिलाधिकारी ने दीलाई शपथ

यूपी के हापुड़ जिले में भाजपा से निर्विरोध बनी नवनिर्वाचित जिलापंचायत अमृता कुमार को जिलाधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने पुरानी कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण कराई

Share This:

यूपी के हापुड़ जिले में भाजपा से निर्विरोध बनी नवनिर्वाचित जिलापंचायत अमृता कुमार को जिलाधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने पुरानी कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण कराई | शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह , मंत्री अतुल गर्ग और पश्चिमी यूपी अश्वनी त्यागी अध्यक्ष समेत सांसद राजेंद्र अग्रवाल और सांसद कुंवर सिंह तवर भी पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार की जमकर तारीफ़ की और सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। इतना ही नहीं अश्वनी त्यागी ने सोनिया गाँधी, मनमोहन सिंह,अखिलेश यादव और मायावती पर जमकर हमला बोला । अश्वनी त्यागी ने अपने भाषणों में कहा कि खनन माफिया इक़बाल अहमद मायावती और अखिलेश के साथ खनन और शराब के ठेके मैनेज करते थे और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहते 15 साल तक दलाली का काम चलता रहा इतना ही नहीं 10 साल तक भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सोनिया गाँधी और मनमोहन के नेतृत्व में चली थी | मायावती ने किसानों की कमाई की सरकारी मिले बेचीं थी। लेकिन आज कोई इक़बाल अहमद और पोंटी चड्डा 5 कालिदास में बैठकर ठेका मैनेज नहीं कर सकता।  नवनिर्मित जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार  से उम्मीद की है की वो सभी के कामो में सहयोग करेंगी और विकास का काम करेंगी।

हिन्द न्यूज़ के लिए हापुड़ से सुनील गिरी

Leave a Reply

Top