बुलंदशहर में शहीद दिवस के अवसर पर नगर के मुख्य चैराहा काले आम से 88 फुट लंबे राष्ट्रीय ध्वज की तिरंगा यात्रा निकाली गई, इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोगों के साथ कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल रहे । लोगों ने तिरंगा यात्रा के दौरान भगत सिंह तुम अमर रहो, और हिंदुस्तान जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए, लोगों की सुरक्षा के मध्य नजर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूदगी रही । तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों में होती हुए काला आम वापिस लौटी ।
हिन्द न्यूज के लिए बुलंदशहर से दीपांशु गुप्ता