![](https://www.hindnewstv.com/wp-content/uploads/2018/03/Capture-KISAN.png)
महाराष्ट्र में 40 हजार किसानों हुजुम विधान भनव का घेराव करने के लिए मुंबई पहुंच चुका है पहले नासिक से शुरु हुए इस आंदोलन में केलन 15 हजार किसान शामिल हुए लेकिन मुंबई पहुंचते ही यह संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है ये किसान नंगे पांव नासिक से चलकर मुंबई पहुंचे हैं। इस आंदोलन की चिंगारी आचानक नहीं उठी बल्कि सरकार द्धारा लोकलुभान सरकारी योजनओं में किये गए वादों की वजह से है जिसे सरकार पूरा नहीं की जिसके बाद सियासी गलियारे में आंदोलन की आग बढती जा रही है पूरा विपक्ष किसानों के समर्थन में आ गया है
। वही किसानों का प्रतिनिधि मंडल सीएम फडणवीस के साथ मुलाकात की, दो घंटे चली बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने कहा कि किसानों की मांग को लेकर हम गंभीर है उनकी मांग साकारात्मक है तय समय में उनकी मांगे मानी जाएगी सीएम ने कहा कि हम पहले दिनों से ही किसानों से बातचीत जारी है लेकिन किसान पहले से ही पैदल मार्च का मन बना चुके थे जिसे सियासी रंग दिया जा रहा है।