You are here
Home > जुर्म > सपा MLA का बैनर लगाकर शराब तस्करी 

सपा MLA का बैनर लगाकर शराब तस्करी 

Share This:

होली रंगों का त्यौहार है लेकिन इस रंगों के त्यौहार में नशे को घोलकर लोग इसके रंग को बेरंग कर देते हैं, यूपी मुजफ्फरनगर के रामराज थाना क्षेत्र पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिजनौर की ओर से आ रही एक स्कोरपियों कार को रोककर चेकिंग की । चेकिंग के दौरान पुलिस नें स्कोरपियों कार से 23 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, आपको बता दें शराब की पेटियों के ऊपर बिजनौर के नजीबाबाद के विधायक का फ्लेक्स भी लगा हुआ था। पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक तस्कर भागने में कामयाब रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं। यह शराब तस्कर होली पर्व पर शराब की तस्करी करने बिजनौर से रामराज थाना क्षेत्र की ओर आ रहे थे।

 

Leave a Reply

Top