You are here
Home > राज्य > NGO अथर्व वेलफेयर सोसायटी मुफ़्त में करेगी गरीबों का इलाज

NGO अथर्व वेलफेयर सोसायटी मुफ़्त में करेगी गरीबों का इलाज

Share This:

जहां देश की जनता आज कई बिमारियों से लड़ रही है वही भारत सरकार की रोग से मुक्त करने के मुहीम भी सुरु हो चुकी है बलिया में NGO के माध्यम से लोगो को आयुर्वेद से जोड़ने की तत्परता दिखा रहा है अथर्व वेलफेयर सोसायटी, जहा अथर्व वेलफेयर के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय प्रशिक्षण समारोह का आयोजन किया|
देश के वर्तमान समय में गरीब तबके के लोग किस तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है ये हर कोई जनता लेकिन ये भी नकारा नही जा सकता कि लगभग हजारो लाखो घरो में पेट भरने के साथ साथ बीमारियों से भी लड़ रहे हैं लोग और किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है खाने के लिए रोटी के पैसे हो या न हो लेकिन बीमारी के इलाज के लिए कही न कही से मेहनत मजदूरी कर के पैसे जूटाते है कई घर तो ऐसे है जो इलाज के लिए कर्ज में ही डूब गए एक प्रकार से कहा जाये तो इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु तक हो हो गयी है | अब देखना ये है कि लोगो के इलाज के लिए NGO अथर्व वेलफेयर सोसायटी कितना कारगर साबित होती है NGO के माध्यम से लोगो का बेहतर इलाज कम कीमत पर दवा, अंग्रेजी इलाज और दवा पर आयुर्वेद का इलाज कितना सक्षम है

Leave a Reply

Top