You are here
Home > राज्य > वाराणसी: रेड लाइट एरिया को बंद कराने की मांग

वाराणसी: रेड लाइट एरिया को बंद कराने की मांग

Share This:

वाराणसी में मंडुआडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर.  एकबार फिर से चर्चा में है। शिपदासपुर के रेड लाइट एरिया को बंद करवाने के लिए फिर से कुछ लोगों ने कमर कसा है और वहीँ पर धरना दे रहे हैं। उनका मानना है कि ये एरिया समाज के लिए अभिशाप है और समाज के एक तबके को इससे काफी नुकसान हो रहा है। खासकर नौजवान भटक रहे हैं, कितने घर बर्बाद हो रहे हैं। रेड लाइट एरिया को लेकर स्थानीय लोग जहाँ धरना दे रहे हैं वहीँ रेड लाइट एरिया की महिलाएं भी  इनका विरोध करने सड़क पर उतर गईहैं। दरअसल इन महिलाओं का कहना है कि ऐसा होने से इनका धंधा बंद हो जाये और इनकी कमाई ख़त्म हो जाए खाने के लाले पड़ जायेंगे।अगर बंद करना है तो पहले इनके रोजगार का इंन्तजाम करें ताकि इन के दो जून की रोटी का इंतजाम होता रहे। सबसे बडा सवाल है कि इनकी बेटियों से शादी कौन करेगा।यही वजह है कि ये महिलाएं ये जगह छोड़ कर जाना नहीं चाहती और स्थानीय लोग अपने जिद पड़ अड़े हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Top