You are here
Home > राज्य > तीन तलाक का मुस्लिम महिलाओं ने किया विरोध

तीन तलाक का मुस्लिम महिलाओं ने किया विरोध

Share This:

सहारनपुर में तीन तलाक के बिल के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने हाथो मे तख्तियां लेकर  मौन जुलूस निकाला साथ ही राष्ट्रपति के नाम एक  ज्ञापन भी भेजा इनका  मानना है कि   ये बिल पास नहीं होना चाहिए क्योंकि इस बिल मे बहुत खामियां है   और हम अपनी शरियत मे खुश है उन्होंने कहा कि हमारे किसी आलिम को किसी दानिश्वर को नहीं बुलाया खुद से  ये बिल बना कर तैयार कर दिया गया  सरकार से हम ये चाहते हैं कि ये बिल पास न हो इसको रद्द कर दिया जाए हम अपनी शरियत में खुश है अपनी शरियत को हम पसंद करते हैं हम सब अपनी शरियत की हिफाजत खुद के लिए यहां पर जमा हुए हैं। 

Leave a Reply

Top