आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर कर्नाटक मामले पर सुनवाई हुई। वहीं कोर्ट ने कल शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट करने का फैसला सुनाया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन से 8 विधायक हैं जो बीजेपी के पाले में जाएंगे।
LIVE UPDATE:
प्रेस कॉन्फ्रेस में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने पहले तो सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ राज्यपाल अपने संवैधानिक तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस और जेडीएस के मिलाकर कुल 117 विधायक हैं।
राजभवन के पास कांग्रेस का हल्ला बोल
कोई नया विधायक मनोनीत नहीं किया जा सकता – सिंघवी
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा हम कल फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार, कल करेंगे बहुमत साबित
येदियुरप्पा नहीं कर सकेंगे कल तक कोई भी नीतिगत फैसला
प्रोटेम स्पीकर कराएंगे फ्लोर टेस्ट
राज्यापल को लेकर 10 हफ्ते बाद होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला दिया है -अभिषेक मनु सिंघवी
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक डीजीपी को दिए सुरक्षा के आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के दिए आदेश
एग्लो इंडियन विधायक की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
किस पार्टी के पास कितनी ताकत:
कर्नाटक में बीजेपी के पास 104, कांग्रेस+जेडीएस के पास 78+38 और अन्य के पास 2 सीटें।
बीजेपी ने मांगा था 7 दिन का समय, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा शनिवार शाम 4 बजे होगा फ्लोर टेस्ट
येदियुरप्पा को कल शाम 4 बजे करना होगा बहुमत साबित
बीजेपी के पास 29 घंटे का वक्त, कहां से आएंगे 8 विधायक
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, कल शाम 4 बजे होगा शक्ति परीक्षण
कर्नाटक मामले पर फैसला सुनाया जा रहा है
कपिल सिब्बल ने कहा तुरंत फ्लोर टेस्ट हो, लेकिन बीजेपी तैयार नहीं
कल फ्लोर टेस्ट न हो, मांगा एक हफ्ते का समय – मुकुल रोहतगी
प्रोटेम स्पीकर किसी भी पार्टी का सीनियर मेंबर हो सकता है। उसे सिर्फ फ्लोर टेस्ट के लिए नियुक्त किया जाता है।
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाए- कपिल सिब्बल
कड़ी सुरक्षा के बीच फ्लोर टेस्ट कराएंगे डीजीपी – सुप्रीम कोर्ट
हमें MLA के साइन पर शक है – मुकुल रोहतगी
कांग्रेस-जेडीएस कल सदन में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार, कराई जाए वीडियो रिकॉर्डिग – अभिषेक मनु सिंघवी
जस्टिस सीकरी ने दिए 2 सुझाव:-
पहला – 24 घंटे के भीतर बहुमत साबित करें।
दूसरा – शपथ ग्रहण की समीक्षा हो।
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलील शुरु, बीजेपी को राज्यपाल कैसे मौका दे सकते हैं?
जस्टिस बोबडे ने कहा विधानसभा में हो आखिरी फैसला, जिसे न्यौता मिले वो बहुमत साबित करें।
जस्टिस सीकरी की टिप्पणी, बेहतर हो कल हो शक्ति परीक्षण – सुप्रीम कोर्ट
जस्टिस सीकरी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस और जेडीएस ने गवर्नर को बहुमत की संख्या का पत्र दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ येदियुरप्पा दावा कर रहे हैं कि उनके पास बहुमत है। ऐसे में किस स्तर पर राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया?
तीनों जजों की बैंच कर रही है सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट भरा हुआ है, यहां तक कि वरिष्ठ वकीलों को कोर्ट रुम में आने में परेशानियों को सामना करना पड़ा।
राज्यपाल को भेजे गए दोनों पत्र कोर्ट में मुकुल रोहतगी ने किए पेश
बीजेपी की तरफ से मुकुल रोहतगी और कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं।
मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को चिट्ठी सौंपी
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई शुरू
बीजेपी के वकील मुकुल ने कहा कि येदियुरप्पा की तरफ से जो राज्यपाल को पत्र भेजा गया है, वो हम सुप्रीम कोर्ट को दिखाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक समर्थन की बात है तो वो सदन में साबित किया जाएगा।
राम जेठमलानी भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
वरिष्ठ वकील शांति भूषण भी पहुंचे कोर्ट
अटार्नी जनरल वेणुगोपाल भी कोर्टरुम में मौजूद
कांग्रेस के नेता और वकील पी. चिदंबरम पहुंचे कोर्ट
बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी पहुंचे कोर्टरुम
कर्नाटक मामले पर थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई