जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के बैरिया थाना क्षेत्र में योगी शासनकाल में एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ पैदा करने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कलाई खोलते हुए बदमाश एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। जनपद के बैरिया थानांतर्गत बैरिया पश्चिम टोला में बदमाशों ने पेड़ खरीदने के नाम पर बुलाकर एक व्यक्ति को गोली मार दी। जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो उस बागीचे में युवक के परिजन पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि बाईक खड़ी थी और मुनेश्वर सिंह आम के पेड़ के पास खून से लतपत गिरा पा है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदमाशों की गोलियों का शिकार 40 वर्षीय मुनेश्वर सिंह उर्फ छोटू बैरिया का ही निवासी बताया जा रहा है। वारदात पश्चिम टोला के शिव मंदिर के समीप स्थित बागीचे की बताई जा रही हैं। मुनेश्वर की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी। हालांकि मुनेश्वर की शादी मधुबनी गांव मे हुई जो बैरिया से 5 की दूरी पर है। वहीं पुलिस मामले की जॉच में जुट गयी है मगर अब तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। परिजनों की मानें तो मुनेश्वर का किसी से कोई विवाद नहीं थ और वो सभ्य परिवार का सदस्य था। वहीं पुलिस इस मामले में फिलहाल बोलने से बच रही है।