गुरुग्राम। सोहना कस्बे के एक मकान में हुए भीषण अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अग्निकांड में मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खंडर में तब्दील हो गया। अग्निकांड से मकान में रखा सामान, दस्तावेज, जेवरात, नकदी जलकर स्वाह हो गए हैं। आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।
कस्बे के वार्ड नंबर-14 पुराना अलवर रोड के समीप रवि मदान पुत्र वासदेव के मकान में अचानक आग लग गई। मकान में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था, जिसकी चिंगारी पास रखे पेंट के डिब्बों व थिनर में लग गई। आग घर के अंदर रखे गैस सिलेंडरों में भी लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने पर घर में मौजूद महिलाएं व बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के दुकानदार व राहगीर एकत्रित होने लगे। लोगों ने मकान के अंदर से धुंआ निकलता देखकर तुरंत ही पुलिस और फायर विभाग को इसकी सूचाना दी। आग इतना विकराल रूप धार कर चुकी थी की फायर विभाग को चार और गड़िया बुलानी पड़ी। जिनके आने के बाद कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से मकान में रखा समस्त सामान, कागजात नगदी जेवरात भी जलकर राख हो गए हैं।
इस अग्निकांड में सुमन, एक कारपेंटर नैन सिंह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक संजय की आग में झुलसने से हालत गंभीर है। कस्बे में घटित भीषण अग्निकांड के दौरान स्थानीय नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा, जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कई जानों को बचा लिया। नागरिकों ने स्वयं आगे आकर आग को बुझाने में भी सहयोग दिया किन्तु वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारीगण मौके पर मौजूद नहीं था।
पीडि़त परिवार को मुआवजे की मांग
व्यापार मंडल सोहना के प्रधान अशोक गर्ग ने उक्त हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सरकार व प्रशासन के पीडि़त परिवार को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की है। व्यापार मंडल प्रधान ने कहा है कि हादसे के दौरान मांगे गई सोहना व नूंह की फायर ब्रिगेड गाडिय़ां पूर्ण रूप से फेल रही थी, जिनके अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक